मुंबई : साल 2020 में बुरी खबरें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अभी तक यह साल हमें कई गमगीन खबरें दे गया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई चमकते सितारों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया. एक के जाने का गम लोग भूला नहीं पा रहे हैं कि दूसरी बुरी खबर आ जा रही है.
अब भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है. 35 साल की छोटी सी उम्र में आदित्य ने दुनिया से विदा ले लिया.
सूत्रों के अनुसार, आदित्य पौडवाल पिछले कुछ दिनों से किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती थे. किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया. इस खबर से उनके परिवार को बड़ा सदमा लगा है.
इस दुखद खबर को सुनने के बाद संगीत जगत के कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.
गायक व संगीतकार शंकर महादेवन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "यह सुनकर हतप्रभ हूं! हमारे सबसे प्रिय आदित्य पौडवाल अब नहीं रहे. बस इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. इतना बेहतरीन संगीतकार और कितना प्यारा इंसान. मैंने अभी दो दिन पहले उनके द्वारा बहुत ही खूबसूरत प्रोग्राम में गाना गाया था. बस इसे शब्दों में नहीं व्यक्त कर पा रहा हूं. लव यू भाई .. तुम्हें बहुत याद करुंगा."
गायक व संगीतकार कौशल एस. इनामदार ने अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट किया, "आदित्य पौडवाल का निधन. बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति. हमने साथ काम करने के बारे में बात की थी. मौका कभी नहीं आया. मैं हमेशा यही सोचता रहूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले."
कौशल एस. इनामदार का ट्वीट उनके एक दोस्त ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "हमनें हाल ही में बात की थी.आपके पास बहुत सारी योजनाएं थीं. यह जाने की कोई उम्र नहीं है. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले."
पढ़ें : आफताब शिवदासानी कोरोना पॉजिटिव, घर पर ही हैं क्वारंटाइन
बता दें, आदित्य म्यूजिक कंपोजर, "अरेंजर और प्रोड्यूसर थे. "