दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कार्डिएक एम्बुलेंस के दान में दिया योगदान - मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कार्डिएक एम्बुलेंस के दान में दिया योगदान

दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल (Singer Anuradha Paudwal) ने कार्डिएक एम्बुलेंस (Cardiac Ambulance) के दान में योगदान दिया है. लगभग 36 लाख की लागत वाली एम्बुलेंस को एक अस्पताल को दान कर दिया गया.

अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल

By

Published : Jun 28, 2021, 7:28 PM IST

मुंबई : दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल (Singer Anuradha Paudwal) ने अपने संगठन सूर्योदय फाउंडेशन (Suryoday Foundation) के माध्यम से एक कार्डिएक एम्बुलेंस (Cardiac Ambulance) के दान में योगदान दिया है.

अनुभवी गायिका ने कहा 'एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण लोग अपनी जान गंवाते हैं.'ऐसे कई मामले हैं जहां मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते हैं. एक चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में, एक मरीज की जान बचाने के लिए हर पल महत्वपूर्ण होता है. जेजे अस्पताल ने हमसे संपर्क किया और हमने एक कार्डियक एम्बुलेंस दान करने का फैसला किया.'

ये भी पढे़ं : OTT पर इस हफ्ते धूम मचाने को तैयार ये पांच फिल्में-सीरीज, जानें कब-कब होंगी रिलीज

लगभग 36 लाख की लागत वाली एम्बुलेंस को जेजे अस्पताल को दान कर दिया गया. पौडवाल ने लायंस इंटरनेशनल क्लब के साथ मिलकर यह दान किया.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details