दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना के बेबाक अंदाज से इम्प्रेस हुए अनुपम खेर... - मणिकर्णिका

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की कमाई काफी धीमी हो गई है. कंगना इस बात से खफा हैं कि उनकी फिल्म को बॉलीवुड से सपोर्ट नहीं मिला. फिलहाल कंगना के सपोर्ट में आए अनुपम खेर ने उनकी तारीफ की.

सौ.ट्वीटर.

By

Published : Feb 9, 2019, 8:04 PM IST

हैदराबाद : कई दिनों से कंगना रनौत चर्चा में चल रही हैं. बता दें कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. ये फिल्म कंगना रनौत का ड्रीम प्रोजेक्ट थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. मगर बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई अच्छी साबित नहीं हो पाई.


कई सारे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना ने उनकी फिल्म का सपोर्ट न करने के लिए बॉलीवुड कलाकारों की आलोचना की. जिसके बाद एक्टर अनुपम खेर ने कंगना की तारीफ की है और उनकी फिल्म की भी सराहना की है.

सौ.ट्वीटर.


बता दें कि ट्विटर पर चल रहे सेशन आस्क मी एनीथिंग में उन्होंने एक शख्स के पूछे जाने के बाद कहा- "कंगना रनौत रॉकस्टार हैं. वे ब्रिलियेंट हैं. मैं उनकी प्रस्तुति और हिम्मत की सराहना करता हूं, वे महिला सशक्तिकरण का भी एक जीता जागता उदाहरण हैं."


इससे पहले कंगना ने बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्रिटीज पर निशाना साधा और वे इस बात से खफा नजर आईं कि वे जहां एक तरफ दूसरे सितारों की फिल्म रिलीज होने पर उसे प्रमोट करती हैं. वहीं दूसरी तरफ से उन्हें वैसी सराहना कभी नहीं मिलती.


हाल ही के इंटरव्यू में वे काफी गुस्सा नजर आईं और उन्होंने कहा- "अब तो मैं इनके पीछे लग जाऊंगी और मैं इनकी वाट लगा दूंगी. एक-एक को एक्सपोज करूंगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details