हैदराबाद : हाल ही में टीवी के बड़े कलाकार अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. अब अनुपम के भाई अनुराग ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) पर बड़ा आरोप लगाया है. अनुपम के भाई ने बताया कि उन्होंने आमिर खान को फोन मिलाया था, लेकिन एक्टर ने फोन नहीं उठाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दिवंगत अभिनेता अनुपम श्याम के भाई अनुराग ने सुपरस्टार आमिर खान पर आरोप लगाया है कि एक्टर ने उनके भाई को मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन जब एक्टर को फोन मिलाया गया, तो उन्होंने कॉल अटेंड ही नहीं किया.
इंटरव्यू में अनुपम के भाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनके भाई टीवी सीरियल 'मन की आवाज : प्रतिज्ञा' के बंद होने से परेशान थे और भारी तनाव के कारण उनके मल्टी ऑर्गेन फेल होने लगे थे.