दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने की दुआ, 'जल्द ठीक होकर घर लौटें मनमोहन सिंह'

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी. मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

anupam kher manmohan singh, ETVbharat
अनुपम खेर ने की दुआ, जल्द ठीक होकर घर लौटें मनमोहन सिंह

By

Published : May 11, 2020, 12:35 PM IST

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बीते दिन दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस (एम्स) में भर्ती कराया गया था, आज वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता को जल्द ठीक होने के लिए विश किया है.

65 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि पूर्व प्रधानमंत्री #मनमोहन_सिंह जी जल्दी ही पूर्ण रूप से स्वास्थ्य होकर अपने घर लौटें.'

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री #डॉक्टरमनमोहनसिंह जी को ज्लद ठीक होने के लिए शुभकामनाएं.'

पढ़ें- पूनम पांडे हुईं गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड संग तोड़ा लॉकडाउन

सोर्स के मुताबिक, मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया और पाया गया कि नई दवाइयों का उन पर रिएक्शन हुआ है. हालांकि अभी उनकी स्थिति ठीक है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details