दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम अपने ऑटोबायोग्राफिकल प्ले 'कुछ भी हो सकता है' को डिजिटली करेंगे लॉन्च - अनुपम अपने ऑटोबायोग्राफिकल शो 'कुछ भी हो सकता है' को डिजिटली करेंगे लॉन्च

अनुपम खेर ने अपने ऑटोबायोग्राफिकल प्ले 'कुछ भी हो सकता है' की डिजिटल लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. इसे 7 जून को उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके दी.

Anupam kher to launch his biographical play kuch bhi ho sakta hai digitally on his website
अनुपम अपने ऑटोबायोग्राफिकल शो 'कुछ भी हो सकता है' को डिजिटली करेंगे लॉन्च

By

Published : May 30, 2020, 7:37 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ऑटोबायोग्राफिकल शो 'कुछ भी हो सकता है' की डिजिटल लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है.

जो कि 7 जून को उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा.

अनुपम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी.

वीडियो के साथ कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि फाइनली 7 जून को मैं अपना ऑटोबायोग्राफिकल प्ले 'कुछ भी हो सकता है' अपनी वेबसाइट पर लॉन्च कर रहा हूं. मैंने दुनियाभर में इसके 450 से ज्यादा शो किए हैं. ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी. जय हो."

वीडियो में अनुपम ने अपने स्टूडेंट्स (उनके एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स में सीखने वाले) के नाम संदेश दिया है. उनके मुताबिक, उनकी पूरी जिंदगी एक ही मंत्र पर निर्भर है और वह है 'कुछ भी हो सकता है.'

अनुपम ने बताया, 'कुछ भी हो सकता है' का पहला शो उन्होंने 15 साल पहले 8 अगस्त 2005 को किया था. वह कहते हैं कि यह वन मैन ऑटोबायोग्राफी है. इसकी शुरुआत उन्होंने तब की थी, जब उनका करियर ढलान पर आ गया था और वह दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे.

बीते 15 साल में अनुपम दुनियाभर में प्ले के 450 से ज्यादा शो कर चुके हैं. दो-तीन साल पहले उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग की.

पढे़ें- सोनू सूद का 420 रुपये वाला लोकल ट्रेन पास हुआ वायरल, फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन

अनुपम के मुताबिक, 'कुछ भी हो सकता है' उम्मीद के बारे में हैं. इसमें उनकी लाइफ के कम्पैशन के बारे में दिखाया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details