मुंबई :मशहूर अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं कि उनको अपने अतीत और काम पर गर्व है लेकिन वह इस दौरान प्राप्त हुए पुरस्कारों और उपलब्धियों को ही सिर्फ सहेजने में विश्वास नहीं रखते हैं. अभिनेता के लिए सफलता के मायने वह नहीं है, जो इन्होंने बतौर कलाकार हासिल किया है बल्कि वह है, जो एक व्यक्ति के रूप में उनके पास है.
अनुपम खेर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'मैंने दो साल पहले यह तय किया कि मैं फिर से नई शुरुआत करूंगा. जब मैं न्यूयॉर्क आया तो मैंने फैसला लिया कि इतने साल के दौरान मैंने जो कुछ भी किया है उसे मैं भूल जाऊंगा और उसे अब लोग ही याद रखेंगे. मैं सबका शुक्रगुजार हूं लेकिन में नई शुरुआत करूंगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह इंडस्ट्री में यह मेरा दूसरा ही साल है और मुझे अभी बहुत कुछ करना है. मुझे अपने अतीत और काम पर गर्व है, लेकिन मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं कि अपने पुरस्कारों को ही सहेजने में लगा रहूं. दो साल पहले मैंने यह तय किया कि एक अंतराल के बाद अब सफर शुरू हुआ है. मुझे मालूम है और मुझे इस बात का भी भान है कि इन वर्षो में मैंने क्या सीखा है मैं जो कर रहा हूं उसमें उसका प्रयोग कर सकता हूं. मैं जिस तरह का व्यक्ति बन गया हूं उससे मैं खुश हूं. यह सबसे महत्वपूर्ण बात है.'