दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जानिए अनुपम खेर के लिए क्या है सफलता के मायने - अनुपम खेर

बीते 7 मार्च को अपना जनमदिन मनाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने अपने विचारों को साझा किया. उनका कहना है कि सफलता वह नहीं है जो आपने एक कलाकार के रूप में हासिल की है, बल्कि एक व्यक्ति के रूप में आपने क्या हासिल किया है.

Anupam Kher, Anupam Kher news, Anupam Kher updates, Anupam Kher says Success is not what you have achieved, अनुपम खेर, अनुपम खेर ने अपने विचारों को साझा किया
सफलता वह नहीं है जो आपने हासिल की है : अनुपम खेर

By

Published : Mar 9, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 9:16 AM IST

मुंबई :मशहूर अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं कि उनको अपने अतीत और काम पर गर्व है लेकिन वह इस दौरान प्राप्त हुए पुरस्कारों और उपलब्धियों को ही सिर्फ सहेजने में विश्वास नहीं रखते हैं. अभिनेता के लिए सफलता के मायने वह नहीं है, जो इन्होंने बतौर कलाकार हासिल किया है बल्कि वह है, जो एक व्यक्ति के रूप में उनके पास है.

अनुपम खेर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'मैंने दो साल पहले यह तय किया कि मैं फिर से नई शुरुआत करूंगा. जब मैं न्यूयॉर्क आया तो मैंने फैसला लिया कि इतने साल के दौरान मैंने जो कुछ भी किया है उसे मैं भूल जाऊंगा और उसे अब लोग ही याद रखेंगे. मैं सबका शुक्रगुजार हूं लेकिन में नई शुरुआत करूंगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह इंडस्ट्री में यह मेरा दूसरा ही साल है और मुझे अभी बहुत कुछ करना है. मुझे अपने अतीत और काम पर गर्व है, लेकिन मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं कि अपने पुरस्कारों को ही सहेजने में लगा रहूं. दो साल पहले मैंने यह तय किया कि एक अंतराल के बाद अब सफर शुरू हुआ है. मुझे मालूम है और मुझे इस बात का भी भान है कि इन वर्षो में मैंने क्या सीखा है मैं जो कर रहा हूं उसमें उसका प्रयोग कर सकता हूं. मैं जिस तरह का व्यक्ति बन गया हूं उससे मैं खुश हूं. यह सबसे महत्वपूर्ण बात है.'

पढ़ें : विमेंस डे पर सारा अली खान ने दिया बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज

'न्यू एम्स्टर्डम' स्टार ने आगे कहा, 'सफलता वह नहीं है जो आपको पुरस्कार या अवार्ड के रूप में मिला है. सफलता वह है जो आपको व्यक्ति के रूप में मिला है जिसमें चाहे आप दूसरे लोगों को प्रेरित कर सकते हैं या उनके लिए उदाहरण बन सकते हैं.'

अनुपम खेर सात मार्च को 65 वर्ष के हुए हैं. वह इन दिनों न्यूयॉर्क में रहते हैं. इस साल उन्होंने अपना जन्म दिन अपने दोस्त व हॉलीवुड के मशहूर शख्सियत रॉबर्ट डी नीरो के साथ मनाया.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Mar 9, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details