मसूरी:निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग को लेकर इन दिनों मशहूर अभिनेता अनुपम खेर मसूरी में हैं. वीकेंड को लेकर मसूरी में वाहनों का लंबा जाम था. ऐसे में शूटिंग साइट तक पहुंचने में अनुपम खेर ने अपनी गाड़ी छोड़कर एक स्थानीय युवक से लिफ्ट मांगी और शूटिंग साइट तक पहुंचे.
इस दौरान अनुपम खेर ने स्थानीय युवक हिमांशु से बातचीत भी की. अनुपम खेर ने कहा कि काफी दिनों बाद वह टू व्हीलर में बैठे और उन्हें काफी अच्छा लगा.
इस बात की जानकारी एक्टर ने वीडियो में दी.
एक्टर ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "शूटिंग, स्कूचर और मैं. मसूरी बहुत ही ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां का ट्रैफिक कभी-कभी डारवना हो सकता है. और मुझे लोकेशन तक समय पर पहुंचना था. तो मेरे पास स्कूटर पर सवार होने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. हिमांशु एक स्थानीय छात्र ने मेरी मदद की. मजा आ गया."
वीडियो में एक्टर बोल रहे हैं, "ट्रैफिक जाम में मैं यहां फंस गया, तो मैंने लिफ्ट मांगने का सोचा. हिमांशु मुझे लोकेशन तक लेकर जा रहे हैं. मैं फिलहाल 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग कर रहा हूं. कुछ भी हो सकता है. हम चले जा रहे हैं. "
पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने 10 दिनों में पूरा किया 'धमाका' का शूट
वहीं, हिमांशु ने बताया कि उनके लिए यह दिन काफी खास था. क्योंकि इतने बड़े अभिनेता उनके साथ बाइक पर बैठे. अनुपम अनुपम खेर को ले जाते वक्त बस वाले ने रॉन्ग साइड में न चलने की भी सलाह दी. इसमें अनुपम खेर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ भी हो सकता है ऐसे में सावधानी से चलना जरूरी है. उन्होंने शूटिंग साइट पर जाकर कई सीन भी फिल्माएं इसको लेकर शूटिंग साइट पर काफी लोगों की भीड़ देखने को मिली.