दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम की ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा 'कुछ भी हो सकता है' रिलीज, बी-टाउन सेलेब्स ने बरसाया प्यार - anupam autobiographical play kuch bhi ho sakta hai

अनुपम खेर ने अपनी जीवनी पर बने नाटक 'कुछ भी हो सकता है' को कल यानि 7 जून के दिन अपनी नई वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस खास मौके पर उन्हें आम से लेकर खास सभी ने इसके लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही एक्टर को सभी ने अपना समर्थन भी दिया.

anupam kher streams autobiographical play kuch bhi ho sakta hai,  celebs, fans shower love
अनुपम की ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा 'कुछ भी हो सकता है' रिलीज, बी-टाउन सेलेब्स ने बरसाया प्यार

By

Published : Jun 8, 2020, 8:45 AM IST

मुंबई : अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा 'कुछ भी हो सकता है' के डिजिटल लॉन्च पर उनको बॉलीवुड हस्तियों और उनके प्रशंसकों से खूब सारा प्यार और समर्थन मिला.

अनुपम के प्रशंसकों और बॉलीवुड के दोस्तों ने उनके इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

फिरोज अब्बास खान द्वारा निर्देशित, यह ड्रामा अनुपम की विफलताओं, विजय और जीवन के सबक के इर्द-गिर्द घूमता है.

अभिनेता ने इसे 'द अनुपम खेर डॉट कॉम' नाम की अपनी नई वेबसाइट पर जारी किया है.

अक्षय कुमार, अनिल कपूर, परेश रावल सहित अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए 'कुछ कुछ होता है' के लॉन्च पर एक्टर को शुभकामनाएं दी.

अपनी उत्तेजना को साझा करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, "अपने मूल्यों का एक कलात्मक प्रदर्शन और जीवन के सभी लोगों को सीख कि सफलता प्राप्त करने के लिए चुनौतियों और असफलताओं से कैसे गुजरते हैं. मेरी शुभकामनाएं."

जबकि बॉलीवुड के युवा स्टार अनिल कपूर ने भी इस ड्रामा की खूब तारीफ की.

दूसरी ओर, अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने इसे "बड़ी पहल" बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह भविष्य में उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरे थिएटर बिरादरी को बेहद फायदा पहुंचाएगा.

अभिनेता ने ट्वीट किया, "सभी थिएटर प्रेमियों की ओर से आपको शुभकामनाएं."

अनुपम के फैंस ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और सालों तक उनके महान कार्यों के लिए प्रशंसा की.

बीते 15 साल में अनुपम दुनियाभर में प्ले के 450 से ज्यादा शो कर चुके हैं. दो-तीन साल पहले उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग की.

पढ़ें : अनुपम अपने ऑटोबायोग्राफिकल प्ले 'कुछ भी हो सकता है' को डिजिटली करेंगे लॉन्च

अनुपम के मुताबिक, 'कुछ भी हो सकता है' उम्मीद के बारे में हैं. इसमें उनकी लाइफ के कम्पैशन के बारे में दिखाया गया है.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details