मुंबई : अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा 'कुछ भी हो सकता है' के डिजिटल लॉन्च पर उनको बॉलीवुड हस्तियों और उनके प्रशंसकों से खूब सारा प्यार और समर्थन मिला.
अनुपम के प्रशंसकों और बॉलीवुड के दोस्तों ने उनके इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
फिरोज अब्बास खान द्वारा निर्देशित, यह ड्रामा अनुपम की विफलताओं, विजय और जीवन के सबक के इर्द-गिर्द घूमता है.
अभिनेता ने इसे 'द अनुपम खेर डॉट कॉम' नाम की अपनी नई वेबसाइट पर जारी किया है.
अक्षय कुमार, अनिल कपूर, परेश रावल सहित अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए 'कुछ कुछ होता है' के लॉन्च पर एक्टर को शुभकामनाएं दी.
अपनी उत्तेजना को साझा करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, "अपने मूल्यों का एक कलात्मक प्रदर्शन और जीवन के सभी लोगों को सीख कि सफलता प्राप्त करने के लिए चुनौतियों और असफलताओं से कैसे गुजरते हैं. मेरी शुभकामनाएं."
जबकि बॉलीवुड के युवा स्टार अनिल कपूर ने भी इस ड्रामा की खूब तारीफ की.