हैदराबाद : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से देशभर में तहलका मचा देने वाले एक्टर अनुपम खेर अब नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम 'आईबी 71' है, जिसमें एक्टर विद्युत जामवाल बतौर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी. अब फिल्म में अनुपम खेर की एंट्री हुई है. विद्युत और अनुपम खेर ने फिल्म के पहले दिन की शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से विद्युत जामवाल संग कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'और मैंने अपनी 53वीं फिल्म की, बेहद प्रतिभाशाली और दिल से विनम्र विद्युत जामवाल के साथ, शूटिंग शुरू कर दी है, उनकी कंपनी, @actionherofilms इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, द गाजी अटैक फेम डायरेक्टर संकल्प रेड्डी इस फंटेस्टिक थ्रिलर फिल्म को बना रहे हैं, जय हो और जय हिंद, #LifeOfAnActor #Movies #JoyOfCinema.
तस्वीरों में एक आईबी ऑफिस देखा जा रहा है. अनुपम और विद्युत दोनों ही अपने किरदार में सजे दिख रहे हैं. अनुपम का किरदार देख पता चलता है कि वह फिल्म में किसी बड़े आईबी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.