दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम ने शेयर किया क्यूट बच्चे का वीडियो, बच्चे ने कहा- 'मोदी अंकल ने बोला घर से बाहर नहीं जाना' - अनुपम खेर

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. चल रहे लॉकडाउन के बीच अभिनेता ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें एक क्यूट बच्चा बोलता है कि लॉकडाउन है. मोदी अंकल ने बोला है घर से बाहर मत जाना. इसलिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा.

Anupam kher, Anupam kher shared the video of the little friend, अनुपम खेर, अनुपम खेर ने शेयर किया छोटे बच्चे का वीडियो
अनुपम ने शेयर किया एक क्यूट बच्चे का वीडियो, बच्चे ने कहा-मोदी अंकल ने बोला घर से बाहर नहीं जाना

By

Published : Apr 13, 2020, 4:32 PM IST

मुंबई :कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में पूरा देश अपने घरों में कैद है. लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं.

इसी बीच अनुपम खेर ने एक क्यूट बच्चे का वीडियो शेयर किया है जो इस लॉकडाउन को लेकर काफी गंभीर है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने बच्चे की जमकर तारीफ भी की है.

अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल पर बच्चे का एक क्यूट वीडियो शेयर कियाहै. इसमें बच्चे की मां उनसे पूछती हैं कि क्या हम ब्लॉसम्स जा सकते हैं.इसके जवाब में बच्चा कहता है, ‘नहीं मैं तैयार नहीं हू, लॉकडाउन है. मोदीअंकल ने बोला है घर से बाहर मत जाना. इसलिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा.उन्होंने बोला है नहीं जाना. सरकार मुझे ले जाएगी क्योंकि मोदी अंकल नेबोला है घर पर रहो’. इस नन्हें बच्चे की बड़ी बात सुनकर हर कोई हैरान है.

यह मजेदार वीडियो अनुपम के एक दोस्त ने शेयर की थी. यह वीडियो उन्हेंइतनी पसंद आई कि वह इसे बिना शेयर किए नहीं रह पाए. इस वीडियो के कैप्शनमें उन्होंने लिखा, ‘एक दोस्त ने इसे शेयर किया था जिसे मुझे जरुर शेयर करना चाहिए. इस यंग बच्चे ने लॉकडाउन को काफी गंभीरता से लिया है क्योंकि मोदी अंकल ने कहा था. आपको यह क्यूटनेस और इसका कमिटमेंट काफी पसंद आएगी. शुक्रिया मेरे यंग दोस्त, तुम बेस्ट हो’.

पढ़ें- 2024 में मोदी को पीएम चुनने के ट्वीट पर ट्रोल हुईं रंगोली, दिया करारा जवाब

अनुपम हमेशा से समाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखते आए हैं.लॉकडाउन और देश के मौजूदा हालात पर भी अनुपम लगातार अपने विचार बताते रहतेहैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले हुए दीया जलाओ कार्यक्रम का सपोर्ट करते हुए फैंस से अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details