मुंबई :कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में पूरा देश अपने घरों में कैद है. लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं.
इसी बीच अनुपम खेर ने एक क्यूट बच्चे का वीडियो शेयर किया है जो इस लॉकडाउन को लेकर काफी गंभीर है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने बच्चे की जमकर तारीफ भी की है.
अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल पर बच्चे का एक क्यूट वीडियो शेयर कियाहै. इसमें बच्चे की मां उनसे पूछती हैं कि क्या हम ब्लॉसम्स जा सकते हैं.इसके जवाब में बच्चा कहता है, ‘नहीं मैं तैयार नहीं हू, लॉकडाउन है. मोदीअंकल ने बोला है घर से बाहर मत जाना. इसलिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा.उन्होंने बोला है नहीं जाना. सरकार मुझे ले जाएगी क्योंकि मोदी अंकल नेबोला है घर पर रहो’. इस नन्हें बच्चे की बड़ी बात सुनकर हर कोई हैरान है.