मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर साझा की. यह फोटो यश चोपड़ा की फिल्म 'विजय' के दौरान का है. इस फोटो में अनिल कपूर, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी, राजेश खन्ना और मिनाक्षी शेषाद्री समेत कई लोग नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: वीकेंड रिपोर्ट: 'होटल मुंबई' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार
अनुपम खेर ने अपने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यश चोपड़ा की फिल्म 'विजय' के दौरान की ग्रुप फोटो. उस समय मैं, 33 साल का था. मैंने हेमा मालिनी के पिता, राजेश खन्ना के ससुर और अनिल कपूर के दादा का किरदार निभाया था. मूल रूप से मेरी भूमिका भारतीय सिनेमा के सच्चे अभिनेता द्वारा निभाई जानी थी.'
अनुपम खेर के इस ट्वीट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अभिनेता सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने पेश करते नजर आते हैं.
बता दें, अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है. जिसके लिए उन्हें 2 नेशनल अवार्ड और 8 फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है.
वहीं बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में अनुपम खेर फिल्म 'वन डे ' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी मुख्य भुमिका में नजर आई थीं. इससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी.
अभिनेता की थ्रिलर 'होटल मुंबई' रिलीज हुई है. जिसमें देव पटेल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 26/11 के आतंकवादी हमले पर आधारित है.