मुंबई: अनुपम खेर को न्यूयॉर्क में जोनास ब्रदर्स के 'हैप्पीनेस बिगिन्स' टूर के कॉन्सर्ट के दौरान मस्ती करते हुए देखा गया. अभिनेता ने निमंत्रण के लिए प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद भी दिया.
जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में इस अंदाज के साथ मस्ती करते नज़र आए अनुपम
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर जोनास ब्रदर्स के 'हैप्पीनेस बिगिन्स' कॉन्सर्ट में मस्ती करते नज़र आए. साथ में प्रियंका भी पति निक जोनास को चीयर करती दिखाई दीं.
अनुपम खेर ने इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो क्लिप अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर कर लिखा, 'धन्यवाद! प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में अपने पति और जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में मुझे आमंत्रित करने के लिए. आइ हैड ए ब्लास्ट. जोनास ब्रदर्स ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया. सभी ऑडियन्स ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. मुझे आप पर गर्व है. मेरा प्यार और आशीर्वाद आपके साथ है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, बॉलीवुड में अनुपम ने इस साल दो फिल्में - 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'वन डे: जस्टिस डिलीवर की हैं'. जहां 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में उनके काम की तारीफ हुई थी वहीं दूसरी फिल्म को लोगों से ठंडा रिस्पांस मिला. बात करें प्रियंका की तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन करेंगी. अभिनेत्री बॉलीवुड में आखिरी बार प्रकाश झा कि फिल्म 'जय गंगाजल' में नजर आईं थी.