मुंबई: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को 'क्लाउन' (जोकर) कहा. जिस पर अब अनुपम खेर ने करारा जवाब दिया है. अनुपम खेर ने अपने इस जवाब के तौर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े हैं. उम्र में भी और तजुर्बे में भी. मैं हमेशा से उनकी कला की इज़्जत करता आया हूं और करता रहूंगा. पर कभी-कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता. ये है मेरा जवाब'
पढ़ें: शुभ मंगल ज्यादा सावधान: दर्शकों को पसंद आया ट्रेलर तो पार्टी करते दिखे फिल्म के कलाकार
अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को दिए अपने जवाब में वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब, मेरे बारे में आपका दिया गया इंटरव्यू देखा. आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं क्लाउन हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए, मैं साइकोफैन हूं, ये मेरे खून में है वगैरह-वगैरह.. इस तारीफ के लिए शुक्रिया. पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी सीरियसली नहीं लेता हूं. हालांकि मैंने आपकी बुराई कभी नहीं की. पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी फ्रस्टेशन (कुंठा) में निकाली है. अगर आप दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मैं बिलकुल सही कंपनी में हूं.'
अनुपम खेर ने आगे कहा, 'इनमें से किसी ने भी आपके बयानों को सीरियसली नहीं लिया. क्योंकि ये आप नहीं, बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते हैं उनकी वजह से क्या सही है, क्या गलत है आपको इसका अंतर ही पता नहीं चलता. मेरी बुराई कर के अगर आप एक-दो दिन सुर्खियों में आते हैं, तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं. भगवान आपको खुश रखें, आपका शुभ चिंतक अनुपम. और आप जानते हैं मेरे खून में क्या है.. मेरे खून में हिंदुस्तान है. इसको समझ जाइए.'
बता दें कि एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर और उनकी बातों को सीरियसली न लेने की बात कही थी. सीएए के खिलाफ होने वाले विरोध-प्रदर्शनों पर लगातार ट्वीट करने वाले अनुपम खेर पर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. वह मसखरे (क्लाउन) व्यक्ति हैं.