मुंबईः बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता अनुपम खेर न्यूयॉर्क से वापस आ गए हैं और आते ही वह सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं. हालांकि अभिनेता अभी भी सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के फैंस से संपर्क में हैं. हाल ही में अभिनेता ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान अभिनेता कह रहे हैं कि हमें पॉजिटिव नजरिया रखते हुए अच्छाई देखनी चाहिए और उम्मीद नहीं खोनी चाहिए. उनका मानना है कि एक तरीके से, पूरी दुनिया ठहर गई है और अब लोगों के पास अपने परिवार और खास लोगों के साथ जिंदगी जीने का समय है.
वीडियो के जरिए अभिनेता ने खूबसूरत संदेश दिया कि हम सब एक जुट हो सकते हैं और दुनिया में ज्यादा से ज्यादा प्यार बांट सकते हैं. अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में कहा, 'मुझे जब अद्भुत 'लॉकडाउन' कविता का पता चला मैं तब भी न्यूयॉर्क में था, यह आइरिश पादरी #ब्रदर रिचर्ड हेंड्रिक (Richard Handrick) की है. मुझे लगता है कि इन दिनों सुकून देने के लिए इससे बेहतर शब्द नहीं हो सकते.'