मुंबईः वेटरन अभिनेता अनुपम खेर के 65वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने अपने उम्दा कलाकार को जन्मदिन की खास बधाइयां दी.
इस कड़ी में सबसे पहले थे मधुर भंडारकर, जिन्होंने 'होटल मुंबई' अभिनेता को ट्विटर विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @anupamkher सर, आपकी जिंदगी में शांति, खुशी और कामयाबी हमेशा हो. साल शानदार रहे. भगवान का आशीर्वाद बना रहे.'
रितेश देशमुख ने 'डीडीएलजे' अभिनेता को विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे खेर साहब @anupamkher - आप को सेहतमंद, खुशी और कामयाबी भरी जिंदगी की मुबारकबाद. लव यू.'
तुषार कपूर ने भी लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सबसे प्यारे @anupamkher जी, आपको जिंदगी में और भी मील के पत्थर पार करने की दुआएं.'
सोनम कपूर ने खेर को दिल लुभाने वाली विश करते हुए पुरानी तस्वीर भी साझा की. 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे प्रिय @anupamkher आपसे जल्दी मिलने की उम्मीद है, आपका निर्देशन, ह्मयूर और ज्ञान बहुत कमाल का है...मेरा सारा प्यार आपको.'