दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर को बॉलीवुड ने दी जन्मदिन की खास बधाई - बॉलीवुड ने दी अनुपम खेर को विशेज

बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता अनुपम खेर शनिवार को एक साल और बड़े हो गए. अभिनेता को उनके 65वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने प्यारी विशेज से नवाजा.

ETVbharat
अनुपम खेर को बॉलीवुड ने दी जन्मदिन की खास बधाई

By

Published : Mar 7, 2020, 11:42 PM IST

मुंबईः वेटरन अभिनेता अनुपम खेर के 65वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने अपने उम्दा कलाकार को जन्मदिन की खास बधाइयां दी.

इस कड़ी में सबसे पहले थे मधुर भंडारकर, जिन्होंने 'होटल मुंबई' अभिनेता को ट्विटर विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @anupamkher सर, आपकी जिंदगी में शांति, खुशी और कामयाबी हमेशा हो. साल शानदार रहे. भगवान का आशीर्वाद बना रहे.'

रितेश देशमुख ने 'डीडीएलजे' अभिनेता को विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे खेर साहब @anupamkher - आप को सेहतमंद, खुशी और कामयाबी भरी जिंदगी की मुबारकबाद. लव यू.'

तुषार कपूर ने भी लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सबसे प्यारे @anupamkher जी, आपको जिंदगी में और भी मील के पत्थर पार करने की दुआएं.'

सोनम कपूर ने खेर को दिल लुभाने वाली विश करते हुए पुरानी तस्वीर भी साझा की. 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे प्रिय @anupamkher आपसे जल्दी मिलने की उम्मीद है, आपका निर्देशन, ह्मयूर और ज्ञान बहुत कमाल का है...मेरा सारा प्यार आपको.'

पढ़ें- बॉलीवुड के चमकते सितारे अनुपम खेर की वो फिल्में जिन्होंने बनाया अभिनेता को खास

इससे पहले अभिनेता को वेटरन बॉलीवुड स्टार्स शत्रुघन सिन्हा, ऋषि कपूर और अनिल कपूर से भी जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल चुकी हैं. 'सारांश' अभिनेता ने अपना जन्मदिन हॉलीवुड वेटरन स्टार रॉबर्ट डी नीरो के साथ न्यूयॉर्क में मनया.

अभिनेता ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'किसी भी अभिनेता के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है कि वह अपने जन्मदिन पर #एक्टिंग के भगवान #रॉबर्ट डी नीरो के साथ अपना दिन बिताए. मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे लंच का प्रस्ताव स्वीकार किया. यह बहुत शानदार है.'

बाद में अभिनेता ने हिंदी में भी लिखा, 'इसे कहते हैं 'कुछ भी हो सकता है' का बाप.'

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details