दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने कंगना के ऑफिस पर तोड़फोड़ को बताया मुंबई के जमीर पर हमला - kangana ranaut office getting demolished

अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस को आज बीएमसी ने ध्वस्त कर दिया है. जिस पर अभिनेता अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना रनौत के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है.

anupam kher reaction to kangana ranaut office getting demolished
अनुपम खेर ने कंगना के ऑफिस पर तोड़फोड़ को बताया मुंबई के जमीर पर हमला

By

Published : Sep 9, 2020, 6:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस को आज बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़ दिया गया.

जिसके बाद कई सेलेब्स ने बीएमसी के इस कदम को गलत बताते हुए कंगना का समर्थन किया.

एक्टर अनुपम खेर ने भी कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चलाए जाने को गलत ठहराते हुए एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'गलत गलत गलत है. इसको bulldozer नहीं बल्कि Bullydozer कहते हैं. किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना रनौत के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है. अफसोस अफसोस अफसोस है.'

खबर हो कि कंगना आज ही अपने घर से मुंबई वापस लौटी हैं और उनके यहां पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनके दफ्तर पर कार्रवाई की.

अपने ऑफ‍िस में तोड़फोड़ किए जाने पर कंगना ने भी अपना रिएक्शन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गुस्सा जाहिर किया और कहा- आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा.

बता दें, बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

पढ़ें : सीएम उद्धव पर कंगना का हमला, बोलीं- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा'

हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई से जुड़े. वहीं, कार्रवाई को लेकर कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की. कंगना ने कहा कि उनका दफ्तर मंदिर है और यहां बाबर पहुंचा है. अगर इसे तोड़ा गया, तो वह इस मंदिर को फिर से बनाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details