दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने कहा, 'पीएम मोदी का हस्ताक्षरित पत्र पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं' - एम मोदी का हस्ताक्षरित पत्र पाकर सम्मानित महसूस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुपम खेर को उनकी किताब 'योर बेस्ट डे इज टूडे' की बधाई देते हुए उन्हे हस्ताक्षरित पत्र भेजा है. पत्र पा कर अनुपम खेर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं.

Anupam Kher 'honoured and humbled' on receiving PM Modi's signed letter
अनुपम खेर ने कहा, 'पीएम मोदी का हस्ताक्षरित पत्र पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं'

By

Published : Feb 26, 2021, 7:55 PM IST

मुंबई : अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र प्राप्त करके सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं, जो कि उन्हें उनकी नवीनतम पुस्तक 'योर बेस्ट डे इज टूडे' के सिलसिले में प्राप्त हुई है.

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को मेरी किताब 'योर बेस्ट डे इज टूडे' के बारे में खूबसूरत उदार और गर्मजोशी भरे पत्र के लिए धन्यवाद. यह वास्तव में मेरे दिल को छू गया! मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि आपने वास्तव में मेरे किताब के लिए समय निकाला. हमारे पीएम के रूप में आपके साथ मुझे विश्वास है कि भारत बहुत जल्द दुनिया का जगतगुरु होगा! आशा करता हूं कि आप वर्षों तक हमारा नेतृत्व करते रहें. मेरी मां, आपकी सबसे बड़ा प्रशंसक हैं, आपको आशीर्वाद भेजती है! एक बार फिर से आपका धन्यवाद सर! आपका पत्र मेरा खजाना है!'

पढ़ें : सारा अली खान मां अमृता के साथ पहुंचीं अजमेर शरीफ दरगाह

अभिनेता ने प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी साझा किया. खेर की किताब पढ़ने के बाद यह पत्र प्रधानमंत्री ने भेजा है.

पत्र में लिखा है, 'अनुपम खेर जी, मुझे आपकी पुस्तक 'योर बेस्ट डे इज टुडे' प्राप्त करने में खुशी हुई. यह एक सामयिक पुस्तक है जो पिछले वर्ष के हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए लिखी गई है.

उन्होंने लिखा, 'कोविड-19 महामारी के दौरान आपके विचारों और अनुभवों के इस संकलन के लिए हार्दिक बधाई. मैं आपकी पुस्तक की सफलता की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि पाठकों को इसे पढ़ने में आनंद आएगा.'

पढ़ें : शाहिद कपूर पर्दे पर निभाएंगे छत्रपति शिवाजी का किरदार !

उन्होंने कहा, 'कृपया अपनी मां श्रीमती दुलारी जी को मेरा नमस्कार और सम्मान दें.'

उन्होंने पत्र में लिख, 'खेर परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए शुभकामनाएं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details