मुंबई : जाने माने अभिनेता अनुपम खेर (66) ने मंगलवार को फिल्म उद्योग में 37 साल पूरे कर लिए हैं. अभिनेता ने कहा कि अगर उन्हें पहली फिल्म 'सारांश' नहीं मिली होती तो वह ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते.
वर्ष 1984 में आई महेश भट्ट निर्देशित यह फिल्म एक बुजुर्ग दंपती की कहानी है जो अपने एकलौते बेटे की मौत के बाद कमरा किराये पर लेता है. खेर तब महज 28 साल के थे जब उन्होंने फिल्म में एक सेवानिवृत्त मध्यम वर्गीय शिक्षक बी वी प्रधान का किरदार निभाया था जो अपना बेटा खो देता है.
इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में अभिनेता ने कहा कि किसी कलाकार के तौर पर शुरुआत करने के लिए 'सारांश' से बेहतर फिल्म नहीं हो सकती.
अभिनेता ने लिखा कि सिनेमा में मेरी 37वीं सालगिरह. मेरी पहली फिल्म 'सारांश' के आज 37 साल पूरे हो गए. यह एक बेहतरीन शुरुआत थी जिसकी कोई कलाकार कल्पना कर सकता है. इसके कुछ दृश्य अब भी मेरे जेहन में हैं.
अभिनेता ने लिखा कि मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि फिल्म के बाद मेरा भविष्य क्या होगा. मैं बस अपना सबकुछ देना चाहता था. अगर मैं आज फिल्मों से जुड़ा हूं तो यह सिर्फ और सिर्फ 'सारांश' की बदौलत है.
अभिनेता ने कहा कि वह भट्ट, राजश्री फिल्म्स और दर्शकों के शुक्रगुजार हैं जिनका प्यार और सहयोग मिला.