मुंबई :बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपना 66वां जन्मदिन अपने आस-पड़ोस के बच्चों के साथ ब्रेकफास्ट पार्टी का लुत्फ लेते हुए मनाया.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जहां उन्हें रविवार की सुबह अपने अपार्टमेंट में बच्चों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है.
हालिया 'पॉरी हो रही है' के ट्रेंड को बरकरार रखते हुए वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा है, 'अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए बर्थडे की सुबह को बिताने से बेहतर और क्या हो सकता है. हैशटैगकोहिनूर हैशटैगभारती हैशटैगराहुल हैशटैगसाक्षी हैशटैगदिव्या हैशटैगदर्शना हैशटैगयोगेश और हैशटैगआर्यक. हम एक-दूसरे को काफी खुश कर देते हैं. हैशटैगपॉरीहोरहीहै हैशटैगचिल्ड्रेन हैशटैगस्ट्रीट्सऑफमुंबई हैशटैगहैप्पीबर्थडे.'