दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने बच्चों के साथ मनाया अपना 66वां जन्मदिन - anupam kher celebrates birthday

अभिनेता अनुपम खेर का आज 66वां जन्मदिन है. इसे उन्होंने अपने आस-पड़ोस के बच्चों के साथ मनाया. इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया. खेर को सेलेब्रिटीज ने भी बधाई दी.

anupam kher celebrates birthday
anupam kher celebrates birthday

By

Published : Mar 7, 2021, 4:36 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपना 66वां जन्मदिन अपने आस-पड़ोस के बच्चों के साथ ब्रेकफास्ट पार्टी का लुत्फ लेते हुए मनाया.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जहां उन्हें रविवार की सुबह अपने अपार्टमेंट में बच्चों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है.

हालिया 'पॉरी हो रही है' के ट्रेंड को बरकरार रखते हुए वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा है, 'अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए बर्थडे की सुबह को बिताने से बेहतर और क्या हो सकता है. हैशटैगकोहिनूर हैशटैगभारती हैशटैगराहुल हैशटैगसाक्षी हैशटैगदिव्या हैशटैगदर्शना हैशटैगयोगेश और हैशटैगआर्यक. हम एक-दूसरे को काफी खुश कर देते हैं. हैशटैगपॉरीहोरहीहै हैशटैगचिल्ड्रेन हैशटैगस्ट्रीट्सऑफमुंबई हैशटैगहैप्पीबर्थडे.'

इस खास अवसर पर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्रिटीज ने भी अनुपम को बधाई दी. सतीश कौशिक ने लिखा, 'हैलो शिमला बॉय अनुपम खेर. इस साल और भी यंग लग रहे हो और यह मुझ पर भी झलक रहा है. आपके चेहरे पर एक खूबसूरत से सफर की झलक एक इंसान और एक कलाकार के तौर पर बेहद प्रेरणादायक है. जन्मदिन मुबारक हो. अपने अंदर के बच्चे को हमेशा ऐसे ही संजोए रखो. ढेर सारा प्यार.'

पढ़ें-अनुपम खेर ने शेयर की 1981 में ली गई पोर्टफोलियो तस्वीर

मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे अनुपम खेर सर. भगवान गणेश हमेशा आप पर शांति, सौहार्द और अच्छे स्वास्थ्य की कृपा बनाए रखे. हमेशा खुश रहिए.'

सोनी राजदान लिखती हैं, 'प्यारे अनुपम तुम्हें जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details