न्यू यॉर्कः वेटरन एक्टर अनुपम खेर थोड़े समय से न्यू यॉर्क में हैं उन्होंने मंगलवार(लोकल टाइम) को यूएन हेडक्वाटर्स में 'वर्तमान दुनिया में महात्मा गांधी का महत्तव' प्रोग्राम में हिस्सा लिया.
अनुपम खेर ने की 'गांधी@150' इवेंट में शिरकत - वर्तमान दुनिया में महात्मा गांधी का महत्तव
महात्मा गांधी के जन्म की 150 वर्षगांठ मनाने बॉलीवुड वेटरन एक्टर अनुपम खेर यूएन पहुंचे और 'गांधी@150' प्रोगाम में हिस्सा लिया.
anupam
अभिनेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शॉर्ट वीडियोज अपलोज किए जिनमें अनुपम खेर यूएन का मुख्यालय दिखा रहे हैं.
अपलोड किए वीडियोज में से एक में अभिनेता ने कहा, 'यूएन के 'वर्तमान दुनिया में महात्मा गांधी का महत्तव' प्रोग्राम में हिस्सा लेना और यहां होना, कमाल की फीलिंग है.'
पढे़ं- अनुपम की मां के मैसेज ने छुआ पीएम मोदी का दिल
एक और वीडियो में अभिनेता ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. यह बहुत अच्चा लग रहा है.'Last Updated : Oct 1, 2019, 10:37 PM IST