दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कराची प्लेन क्रैश : जान गंवाने वालों के लिए अनुपम-अनिल ने जताया शोक - कराची प्लेन क्रैश

बीते दिन पाकिस्तान के कराची में हुए प्लेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हुए अनिल कपूर और अनुपम खेर समेत अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख भरा पोस्ट साझा किया.

PIA plane crash, bollywood celebs, ETVbharat
कराची प्लेन क्रैश : जान गंवाने वालों के लिए अनुपम-अनिल ने जताया शोक

By

Published : May 23, 2020, 8:02 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची में हुए प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए शोक व्यक्त किया.

दोनों सितारों ने ट्विटर पर लोगों के निधन पर दुख जताया और जो घायल है उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की.

अनिल कपूर ने लिखा, '#कराची में #प्लेनक्रैश का सुनकर बहुत दुख हुआ. जिन्होंने जान गंवाई है उनके परिवार वालों को सहानुभूति और जो लोग घायल हैं उनके लिए मेरी प्रार्थनाएं.'

अभिनेता अनुपम खेर ट्विटर पर लिखते हैं, #पीआईएप्लेनक्रैश की ट्रैजिक घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. यह बहुत बुरा है. जिन्होंने जान गंवाई है उनके परिवार वालों के लिए सहानुभूति और प्रार्थनाएं. भगवान उन्हें इस दुख से उबरने की शक्ति दे. घायलों के लिए प्रार्थना.'

इनके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान, सोनम कपूर और सना खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस दुखद हादसे में मारे गए लोगों के लिए दुआएं भेजी.

कराची प्लेन क्रैश : जान गंवाने वालों के लिए अनुपम-अनिल ने जताया शोक

पढ़ें- एसआरके, करीना ने की अम्फान प्रभावित लोगों के लिए दुआ

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) एयरक्राफ्ट जो 90 पैसेंजर्स को लेकर उड़ा था, वह शुक्रवार को कराची के करीब एक रिहायशी इलाके में जा टकराया.

कराची प्लेन क्रैश : जान गंवाने वालों के लिए अनुपम-अनिल ने जताया शोक

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details