दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अनूप जलोटा का आया यह बयान! - anup comment on big boss show

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अनूप जलोटा ने खुल्लम खुल्ला यह चैलेंज दिया है कि शो को उनसे ज्यादा टीआरपी वह दिला सकते हैं.

Courtesy: Social media

By

Published : Sep 27, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:56 AM IST

मुंबई:गजल और भजन गायक अनूप को पूरा भरोसा हैं कि अगर वो बिग बॉस में बतौर होस्ट के तौर पर बुलाये गए तो शो की टीआरपी डबल हो जाएगी. यानी कि सलमान खान को खुल्लम खुल्ला यह चैलेंज दिया जा रहा है कि शो को उनसे ज्यादा टीआरपी अनूप जलोटा दिला सकते हैं.

अनूप जलोटा ने जबसे बिग बॉस के घर के अंदर की हवा क्या ली, उनकी जिंदगी से जुड़ी हर बात और उनकी कही बात मीडिया में तूफान खड़ा कर देती हैं. अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ उनकी नजदीकियां बिग बॉस में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी और शो की टीआरपी भी सबसे ज्यादा हो गई लेकिन उनके जाते ही शो औंधे मुंह फिसल भी गया.

दरअसल अनूप जलोटा कैंसर के लिए जागरूक कैम्पेन और संस्था से हमेशा जुड़े रहते हैं और ऐसी ही एक संस्था हैं आईवा, (इनोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन) जो कैंसर पीड़ितों के लिए शोज करते हैं. जिसे एक्ट्रेस दिलजीत कौर चलाती हैं. 28 सितंबर को मुम्बई के पांच सितारा होटल में होनेवाले इस ब्यूटी शो में जहा कैंसर मरीज में रैंप पर कहेंगे, जहां पर अनूप जलोटा बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं.

इसी शो से पहले एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बिग बॉस के लिए यह बात कही कि, 'मुझे तो यह खबर भी सुनाई गई थी कि बिग बॉस वाले मुझे होस्ट बनाना चाहते हैं पर अभी तक कोई खबर आई नहीं है तो हो सकता हैं मुझे एक मेहमान के तौर पर बुलाया जाए.' अनूप जी ने कहा कि 'अगर मैं सलमान की जगह होस्ट बनकर आया तो टीआरपी डबल हो जायेगी.' ऐसे में यह बात जब सलमान के कानों तक पहुंचेगी तब वह भी सोच में तो पड़ जायेंगे कि उन्हें इस बात पर यकीन करना चाहिए या धुंए में उड़ा देना चाहिए.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details