दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बांद्रा की घटना पर बोले अनुभव सिन्हा, 'मजदूरों पर लाठी चार्ज मत कीजिए'

बांद्रा में हुई घटना से फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा नाखुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि वह प्रवासी मजदूरों पर लाठी चार्ज करने की बजाए, उनसे बात करें.

ETVbharat
बांद्रा की घटना पर बोले अनुभव सिन्हा, 'मजदूरों पर लाठी चार्ज मत कीजिए'

By

Published : Apr 14, 2020, 11:10 PM IST

मुंबईः 'थप्पड़' निर्देशक अनुभव सिन्हा बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद मुंबई पुलिस से खुश नहीं लग रहे हैं. आज ही घर जाने की होड़ में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर करीब 3000 प्रवासी मजदूरों की भीड़ लग गई, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज का इस्तेमाल किया.

सिन्हा ने ट्वीट किया, 'मैं उपी और बिहार के बॉर्डर से ताल्लुक रखता हूं. मैं इन लोगों को जानता हूं. मैं इनके साथ बड़ा हुआ हूं. मैं आपको कुछ बताता हूं, जब इन्हें गुस्सा आता है ये बहुत गुस्सा होते हैं. ये सौंकड़ों मील पैदल चलकर अपने घर चले जाते हैं. इस समय उन्हें खाने की चिंता नहीं है. उनसे बात कीजिए. प्लीज... उन पर लाठी चार्ज पर मत कीजिए.'

मंगलवार की सुबह, पीएम मोदी ने ऐलान किया कि लॉकडाउन की अवधि को अब 3 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस महामारी से लड़ा जा सके.

इस अनाउंसमेंट के बावजूद, कई प्रवासी बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचे और अपने-अपने घर वापस जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा की मांग करने लगे.

पढ़ें- अभिषेक ने की फराह संग मसखरी, बोले- 'वर्कआउट वीडियो डालो!'

सिन्हा ने ट्वीट की सीरीज में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details