मुंबईः फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप के द्वारा अपनी अपनी ट्विटर प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इसकी आलोचना की है. अनुराग ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मास्क पहने और हाथों में लाठी वाला स्केच लगाया था.
अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर पर तस्वीर को शेयर करते हुए तंज के साथ लिखा, '@anuragkashyap72 मैं इस तस्वीर को बतौर डीपी लगाने की आलोचना करता हूं. इसका अनुमानित अनुपात बिलकुल सही नहीं है.'
सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर खूब कमेंट्स किए.
एक यूजर ने लिखा, 'इनके कपड़ों से इनकी पहचान नहीं कर सकतेः डी.'
एक और ने ट्वीट किया, 'ये एक जैसे लग रहे हैं.'
अनुराग कश्यप ने बदली ट्विटर प्रोफाइल फोटो, अनुभव सिन्हा ने की आलोचना - अनुभव सिन्हा ने की आलोचना
अनुराग कश्यप ने जेएनयू में हुए बर्बर अटैक के खिलाफ अपना ट्विटर प्रोफाइल फोटो बदलकर पीएम मोदी और अमित शाह का मास्क वाला स्केच लगा दिया, जिसके बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इसकी आलोचना की है.
अनुभव सिन्हा ने की अनुराग कश्यप के प्रोफाइल फोटो की आलोचना
पढ़ें- गोयल के साथ सीएए डिनरः प्रोटेस्टर्स ने बी-टाउन से की अपील- 'संविधान को बचाओ'
इस घटना के बाद सुबह से सोशल मीडिया पर एक्टिव अनुराग कश्यप ने इस घटना की आलोचना करते हुए कई तीखे ट्वीट्स किए, और उसके बाद निर्माता ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में इस तस्वीर को लगाया.
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है. इसे फिलहाल करीब 6.2 हजार से ज्यादा रिट्वीट्स औऱ 19.9 हजार लाइक्स मिले हैं.