मुंबई : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद कई महिलाएं अनुराग के समर्थन में सामने आई हैं.
इसमें उनकी पूर्व पत्नियां आरती बजाज और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन समेत अभिनेत्री तापसी पन्नू, राधिका आप्टे और माही गिल आदि शामिल हैं.
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर महिलाओं के इस कदम की सराहना की.
अनुभव ने अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट कर कहा, "महिलाओं को अपने समकक्षों का बचाव करने के लिए कदम बढ़ाते हुए देखना अच्छा लग रहा है. आप सबका धन्यवाद. यह वह समय है, जब आपने सुनिश्चित किया कि मीटू कैंपेन को एक राजनीतिक टूल नहीं बनने देंगी. इस ट्वीट के माध्यम से आप सभी को प्यार भेज रहा हूं."
इसके साथ ही अनुभव ने अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि द्वारा साझा किए गए एक बयान को भी रीट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अनुराग के खिलाफ लगाए गए मीटू आरोप को एक 'सोशल मीडिया सर्कस' कहा है.
इससे पहले रविवार को अनुभव ने अनुराग कश्यप के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, "यह महिलाओं और पुरुषों दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि वे पूरी सावधानी से मीटू इंडिया कैंपेन की पवित्रता की रक्षा करें. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण आंदोलन है, जिसका किसी अन्य कारण से दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए."
(इनपुट-आईएएनएस)