हैदराबाद :बीते कुछ दिनों से लगातार मन को दुखी करने वाली खबरें सामने आ रही है. हाल ही में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हुआ था. जिसके बाद चंकी पांडे की मां का निधन हुआ. इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आई है. म्यूजिक कंपोजर और 'इंडियन आइडल 12' के जज अनु मलिक की मां का निधन हो गया है.
घटना की जानकारी अनु मलिक के भतीजे यानी डब्बू मलिक के बेटे अरमान मलिक ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी है. हालांकि किस वजह से मौत हुई है. अभी तक इसकी जानकारी नही आई है. अरमान मलिक ने बेहद भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने दादी को बेस्ट फ्रेंड बताया है. शेयर किए हुए पोस्ट में अरमान अपनी दादी के साथ नजर आ रहे हैं. सिंगर के फैंस उनके पोस्ट कमेंट कर दुख व्यक्त कर रहे हैं.