मुंबईः अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन आज ही के दिन 1 दशक से भी पहले शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे लेकिन इनकी लव स्टोरी भी उतनी ही दिलचस्प है और समय की परीक्षा पर खरी उतरी है. आज कपल ने एक साथ 13 साल पूरे कर लिए हैं, हम आपको बताने जा रहे हैं उस खास और मनमोहक 'रोका' की रस्म के बारे में जिसके बाद जलसा पर एक शानदार पार्टी हुई थी.
ऐश्वर्या राय ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनका अपने पति अभिषेक बच्चन से 'रोका' प्रपोज करने के बाद 'बहुत अचानक' से हुआ था. उस लम्हे को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'उसने प्रपोज किया, जो बहुत अच्छा था.. और यह बहुत जल्दी हो गया.'
'मुझे पता भी नहीं था कि यहां पर 'रोका' जैसा कुछ होने वाला है. हम साउथ इंडियन्स हैं, तो, मुझे नहीं पता था कि रोका क्या होता है अचानक से उसके घर से हमारे घर पर कॉल आया; 'हम आ रहे हैं.' और हमारा था कि 'ठीक है', और मैं ऐसी हो गई कि 'डैड?' और उनका था कि, 'उसे एक दिन और लगेगा (आने में).' अभिषेक का ऐसा था कि 'हम सब आ रहे हैं और मैं पिताजी को रोक नहीं सकता. हम रास्ते में हैं. हम तुम्हारे घर आ रहे हैं.' मैं ऐसी हो गई कि, 'ओह माय गॉड..' तो ऐसे मेरे पापा के साथ एक कॉल के बाद रोका हुआ था, जो उस समय शहर के बाहर थे.
पढ़ें- ऐश्वर्या का 23 साल पुराना डांस क्लिप वायरल, रिलीज नहीं हुई थी फिल्म
जब सब कुछ अचानक से बदल गया उस मोमेंट के बारे में ऐश्वर्या कहती हैं, 'मां यहां है, हम यहां है. वे सभी घर आ गए हैं, वे सभी भावुक हैं. और मैं ऐसे थी कि, 'ओह माय गॉड यह हो रहा है', फिर ऐसा था कि 'चलो, घर चलते हैं.' मैं ऐसे हो गई थी कि 'मां, ओके... क्या ये...क्या ये मंगनी है? मतलब, अभी क्या हुआ!!'
और एबी तो ऐसा था कि, 'बस घर आ जाओ.' तब हम घर गए, और 'मैं जलसा में बैठी हूं (बच्चन का निवास). पूरा शहर पहुंचा हुआ है, सब मिलने आए.' जलसा में पूरी पार्टी चल रही है और मेरा था कि 'अच्छा, तो अब यह हो रहा है.' एबी का था कि 'हां. तुम्हें बिलकुल नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है.' और मैं, 'ओके,, हां, तो यह काफी जल्दी हुआ.'