मुंबई : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने फिल्म इडंस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. पूरा बॉलीवुड उनके निधन पर शोक जता रहा है.
ऐसे में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सुशांत के निधन की खबर सुनकर हैरान हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मंगलवार के दिन यानि आज अंकिता सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं, जहां एक्टर ने सुसाइड किया था.
अंकिता के साथ कई लोग नजर आए, जो सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पर पहुंचे हैं. अंकिता काफी दुखी और मायूस नजर आ रही हैं. वह मास्क और ग्लव्स पहने हुए हैं. अंकिता के साथ मौजूद उनके दोस्त संदीप सिंह उन्हें सहारा देते हुए दिखे. सुशांत के निधन पर अभी खुद अंकिता का कोई बयान सामने नहीं आया है.
लेकिन एक्ट्रेस के दोस्तों का कहना है कि अंकिता का हाल बिल्कुल भी ठीक नहीं है. अंकिता और सुशांत ने एक साथ शो 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था. कभी दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. वह शादी भी करने वाले थे. लेकिन 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद वह अलग हो गए थे.