मुंबई : आज सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीनापूरा हो चुका है. 14 जून को आज ही के दिन एक्टर अपने बांद्रा के घर में मृत पाए गए थे.
अब सुशांत के निधन के एक महीना पूरा होते ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है.
सुशांत की आत्महत्या के बाद अंकिता काफी टूट गई हैं. उन्होंने सुशांत की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट नहीं किया था.
एक महीने से अंकिता किसी भी सोशल मीडिया साइट पर एक्टिव नहीं है.
ऐसे में सुशांत के निधन को एक महीना पूरा होने पर एक्ट्रेस इमोशनल होती नजर आईं.
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक दिये की फोटो शेयर की. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "भगवान का बच्चा."
अंकिता के इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि 'पवित्र रिश्ता' टीवी सीरियल में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने साथ काम किया था. दोनों लंबे समय तक रिलेशन में भी रहे थे. उन दिनों खबरें थीं कि अंकिता और सुशांत जल्द शादी करने वाले हैं लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
पढ़ें : सुशांत की याद में रिया ने बदला अपना व्हाट्सऐप डीपी, फोटो वायरल
मालूम हो, सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी.