मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने एक्टर की मौत के तीन महीने होने पर एक 'इमोशनल पोस्ट' साझा किया.
अंकिता ने सोमवार को अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "वक्त कितना जल्द बीत जाता है. जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रहती है, लेकिन अपने प्रियजनों की कुछ यादें कभी भी नहीं भूलती. सुशांत तुम हमेशा हमारी यादों में और विचारों में रहोगे."
ट्वीट में उन्होंने हैशटैग 'जस्टिस फॉर सुशांत इज ग्लोबल डिमांड' और हैशटैग 'इट आलरेडी थ्री मंथ टूडे' का प्रयोग किया.