दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया के खिलाफ FIR के बाद अंकिता ने किया एक पोस्ट, लिखा-'सच्चाई की जीत होती है' - ankita lokhande cryptic post

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मंगलवार के दिन एक नया मोड़ देखने को मिला. एक्टर के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सच्चाई की जीत होती है."

ankita lokhande cryptic post following fir against rhea chakraborty
रिया के खिलाफ FIR के बाद अंकिता ने किया एक पोस्ट, लिखा-"सच्चाई की जीत होती है"

By

Published : Jul 29, 2020, 4:56 PM IST

मुंबई : एक समय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने दिवंगत अभिनेता के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद एक 'रहस्यमय' पोस्ट किया है.

अंकिता ने किसी के नाम या किसी चीज का जिक्र किए बिना सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा है, "सच्चाई की जीत होती है."

इस ट्वीट को रिया के खिलाफ दर्ज हुए मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है.

अंकिता ने सुशांत को करीब छह साल तक डेट किया था. दोनों की मुलाकात एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी.

सुशांत के पिता द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद सुशांत आत्महत्या मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है.

उन्होंने रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए हैं.

पढ़ें : सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details