मुंबई : एक समय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने दिवंगत अभिनेता के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद एक 'रहस्यमय' पोस्ट किया है.
अंकिता ने किसी के नाम या किसी चीज का जिक्र किए बिना सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा है, "सच्चाई की जीत होती है."
इस ट्वीट को रिया के खिलाफ दर्ज हुए मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है.
अंकिता ने सुशांत को करीब छह साल तक डेट किया था. दोनों की मुलाकात एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी.