हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की आपबीती शेयर की है. अंकिता ने बताया है कि बचपन में ही दुनिया की सोच ने उन्हें बड़ा होने पर मजबूर कर दिया था. साथ ही अंकिता कह रही हैं कि उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है. इस बात की सारी जानकारी अंकिता ने एक वीडियो में शेयर कर है.
अंकिता का छलका दर्द
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'बचपन में मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ. मैं हॉस्टल में बड़ी हुई. मैं कई विदेशी शहरों में अकेले रही हूं. मैंने जिन लोगों पर भरोसा किया उन्होंने मुझे धोखा दिया. मैंने अपने पिता, अपने भाई और एक्स बॉयफ्रेंड तक को खोया, अगर फिर भी आप मुझे आशावादी समझते हैं तो मैं हूं. मैं खुद से प्यार करती हूं.' अंकिता ने आगे कहा, 'जिससे मैं प्यार करती हूं उसके साथ रहने पर मुझे अनाप-शनाप बोला गया. इसके चलते जीवन के प्रति मेरा नजरिया बिल्कु बदल गया है.'
अंकिता के पोस्ट पति मिलिंद का रिएक्शन