दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनिल कपूर ने खत्म की 'मलंग' की शूटिंग - मलंग

अनिल कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' की शूटिंग मंगलवार को रैप-अप की. अभिनेता ने शूट रैप-अप सेलिब्रेशन्स की फोटोज भी शेयर की.

anil

By

Published : Oct 1, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:27 PM IST

मुंबईः महीनों की शूटिंग के बाद अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' की शूटिंग मंगलवार को खत्म की.


एक्टर ने रात में फिल्म के क्रू के साथ डार्क चॉकलेट केक काट कर फिल्म के शूटिंग रैप-अप को सेलिब्रेट किया.

नायक एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की शूटिंग रैप अप की जानकारी देते हुए सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें भी अपलोड की.

फोटोज अपलोड करते हुए अनिल ने ट्वीट किया, '#मलंग की अंधेरी रात में बेस्ट क्रू के साथ डार्क चॉकलेट शेयर करते हुए! इस कमाल की जर्नी को खत्म करने का पर्फेक्ट वे! #thatswrap.'

पढे़ं- नीतू कपूर ने डेली लाइफ की तस्वीर शेयर कर कही ये बात

फिल्म में अनिल कपूर के साथ आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू भी लीड रोल्स में हैं.'मलंग' रिवेंज ड्रामा है जिसे आशिकी 2 के डायरेक्टर मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं और भूषण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और जय शेवाकर्मानी फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं.'मलंग' 14 फरवरी, 2020 को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
Last Updated : Oct 2, 2019, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details