मुंबईः इंडिया और इजराइल के रिश्तों को बेहतर बनाने और कल्चरली एक-दूसरे देश को और बेहतर जानने के लिए 'यूनिवर्सल इवेंट्स' आने वाले अक्टूबर माह में 'इंडो-इजराइल कल्चरल फेस्टिवल' आयोजित करने जा रही है. गौरतलब है कि में इंडियन सिनेमा के एमिनेंट एक्टर अनिल कपूर चीफ गेस्ट के तौर पर फेस्टिवल में शिरकत करेंगे.
अनिल कपूर होंगे इंडो-इजराइल कल्चरल फेस्ट के चीफ गेस्ट! - amisha patel in indo-israel fest
इंडिया और इजराइल के बीच कल्चरल रिश्तों को मजबूत करने के लिए 'इंडो-इजराइल कल्चरल फेस्टिवल 2019' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई प्रमुख बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होंगे और फेस्ट के चीफ गेस्ट होंगे अनिल कपूर.
हाल ही 'इंडो-इजराइल कल्चरल फेस्टिवल 2019' की प्रेस मीट बुलाई गई जिसमें फेस्टिवल का पोस्टर लॉन्च किया गया. प्रेस मीट में ऑर्गनाइजर्स समेत प्रोमिनेंट बंगाली एक्ट्रेस पायल घोष जिन्होंने ऋषि कपूर स्टारर 'पटेल की पंजाबी शादी' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.
प्रेस मीट में जरूरी जानकारी शेयर करने के बाद ऑर्गनाइजर्स ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने की यह गलती, हो गई ट्रोलिंग का शिकार
यह कल्चरल फेस्ट और फेस्टिवल से किस तरह अलग होगा इस बात के जवाब में ऑर्गनाइजर्स ने कहा, "यह फेस्टिवल और फेस्टिवल्स की तरह नहीं है, इसमें इंडिया के सभी फिल्म इंड्स्ट्रीज को शामिल किया जा रहा है, बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड और जितनी भी साउथ इंडियन इंडस्ट्री है उन सबको शामिल किया जाएगा. साथ ही इसमें कई तरह के प्रोग्राम हैं जो दोनों देशों के कल्टर को दर्शाएंगी."
अभिनेत्री पायल घोष जो कि फेस्टिवल की ब्रांड एम्बेस्डर हैं और फेस्टिवल के लिए हो रहे फैशन शो में बतौर शो स्टॉपर भी नजर आएंगी उन्होंने फेस्टिवल के बारे में और उसमें अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा, "फेस्टिवल को प्रमोट करने के लिए जो भी जरूरी होगा वह मैं करूंगी. और यह फेस्टिवल बेशक दोनों देशों के अच्छे संबंधों को और बेहतर करेगा."
आगे बताते हुए अभिनेत्री बोलीं, "मैं बाकी प्रोग्राम्स के बारे में ज्यादा तो नहीं जानती लेकिन फेस्टिवल के फैशन शो जिसमें मैं शो स्टॉपर भी हूं वो अच्छा होगा और ओवरऑल फिल्म फेस्टिवल दोनों देशों के बीच कल्चरल रिश्तों को बढ़ावा देगा."