दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड भी हुआ गमगीन - Sushma Swaraj

राजनीतिक दिग्गज सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से पूरे देश में सदमे और शोक की लहर है. हिंदी फिल्म उद्योग की हस्तियां भी दूरदर्शी नेता के जाने पर शोकाकुल हैं.

Sushma Swaraj death

By

Published : Aug 8, 2019, 2:07 PM IST

मुंबई: अनिल कपूर और सुभाष घई बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल रहे. जिन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया.

अनिल ने कहा कि स्वराज का निधन न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने उसे बहुत पहले खो दिया. मैं पहले से उनका प्रशंसक रहा हूं. क्योंकि कुछ नेता हैं, जिनके साथ आप कभी नहीं मिलते हैं लेकिन एक कनेक्शन जरूर होता है. मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ी क्षति है.'

बहुचर्चित नेता के अचानक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए, फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने कहा, "मेरी इच्छा है कि सुषमा जी जैसी और भी महिलाएं होतीं, जो इस देश को निश्चित रूप से आगे ले जा सकती. यह एक बड़ा नुकसान है और हम सभी इस दर्द को महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं और तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

हिंदी फिल्म उद्योग की हस्तियां भी दूरदर्शी नेता के जाने पर शोकाकुल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details