मुंबईः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स वीडियो साझा करके लोगों से वायरस को हराने के लिए घरों में रहने और सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं. इन्हीं में नया नाम जुड़ा है स्टार अनिल कपूर और संजय दत्त का.
अनिल कपूर ने दूरदर्शन पर प्रसारित हुए एक वीडियो मैसेज में लोगों से घरों में रहने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उचित सावधानी बरतने के लिए कहा.
अभिनेता ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, हम सब अभी महामारी के दौर से गुजर रहे हैं और अगर खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमें एक साथ कुछ करना पड़ेगा. तो सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने आस-पास वालों के लिए भी हमें कुछ चीजों का पालन करना पड़ेगा. एक छोटा सा कदम कइयों की जिंदगियां बचा सकता है.'
63 वर्षीय अभिनेता जरुरी सावधानियां बताते हुए आगे बोले, 'प्लीज घर में रहें और कहीं भीड़ न लगाएं, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें जिसका मतलब है बाकी लोगों से मिलना बंद. अगर आप को किसी वजह से बाहर जाना भी पड़ता है तो कम-से-कम 6 मीटर की दूरी सुनिश्चित करें.'
अभिनेता ने अपना संदेश कोरोना वायरस के लक्षण बताते हुए खत्म किया.