दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनिल कपूर-संजय दत्त ने की लोगों से अपील, बोले- 'कोरोना को हटाना ही होगा' - अनिल कपूर अपील

वीडियो मैसेज के जरिए लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन और सोशल डिस्टैंसिंग की सलाह देने वाले सेलेब्स में अब संजय दत्त और अनिल कपूर भी शामिल हो गए हैं. दूरदर्शन पर प्रसारित एक वीडियो में अनिल कपूर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की तो संजय दत्त ने कहा कि 'कोरोना वायरस को हटाना ही होगा.'

ETVbharat
अनिल कपूर-संजय दत्त ने की लोगों से अपील, 'कोरोना को हटाना ही होगा'

By

Published : Mar 30, 2020, 3:45 PM IST

मुंबईः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स वीडियो साझा करके लोगों से वायरस को हराने के लिए घरों में रहने और सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं. इन्हीं में नया नाम जुड़ा है स्टार अनिल कपूर और संजय दत्त का.

अनिल कपूर ने दूरदर्शन पर प्रसारित हुए एक वीडियो मैसेज में लोगों से घरों में रहने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उचित सावधानी बरतने के लिए कहा.

अभिनेता ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, हम सब अभी महामारी के दौर से गुजर रहे हैं और अगर खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमें एक साथ कुछ करना पड़ेगा. तो सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने आस-पास वालों के लिए भी हमें कुछ चीजों का पालन करना पड़ेगा. एक छोटा सा कदम कइयों की जिंदगियां बचा सकता है.'

63 वर्षीय अभिनेता जरुरी सावधानियां बताते हुए आगे बोले, 'प्लीज घर में रहें और कहीं भीड़ न लगाएं, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें जिसका मतलब है बाकी लोगों से मिलना बंद. अगर आप को किसी वजह से बाहर जाना भी पड़ता है तो कम-से-कम 6 मीटर की दूरी सुनिश्चित करें.'

अभिनेता ने अपना संदेश कोरोना वायरस के लक्षण बताते हुए खत्म किया.

इसी कड़ी में संजय दत्त ने भी वीडियो साझा किया और लोगों से कोरोना को हराने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा.

55 सेंकेंड के लंबे वीडियो में अभिनेता ने कहा, 'हमारा देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है.. बहुत ही मुश्किल दौर से.. इसलिए हम सबको एक साथ मिलकर इस कोरोना वायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा.'

'पानीपत' अभिनेता आगे बोले, 'अपने घर पर रहिए, अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताइए.. ये कोरोना वायरस को हटाना ही होगा.'

पढ़ें- पीएम-केयर्स फंड : कार्तिक आर्यन ने दिया 1 करोड़ का योगदान, अनुष्का ने की मदद

संजय और अनिल कपूर से पहले अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, शाहरुख खान, यामी गौतम, सलमान खान, वरुण धवन और अक्षय कुमार आदि ने भी वीडियो मैसेज के जरिए लोगों को कोरोना से बचने के लिए सेल्फ-आइसोलेशन, सेल्फ-क्वारंटाइन या सोशल डिस्टैंसिंग को सख्ती से मानने के लिए प्रेरित किया.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details