दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जवान रहने के लिए सांप का खून पीते हैं' अनिल कपूर, तो एक्टर का यूं आया जवाब - बॉलीवुड

हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर अरबाज खान के टॉक शो 'पिंच' में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे.

अनिल कपूर
अनिल कपूर

By

Published : Sep 15, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 9:43 PM IST

हैदराबाद:अभिनेता अनिल कपूर की उम्र और उनकी फिटनेस अकसर सुर्खियों में रहती है. अनिल कपूर हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो 'पिंच' में नजर आए थे जहां उनसे कई मजेदार बातें की गईं. लेकिन उस समय अनिल कपूर खुद हैरान रह गए जब अरबाज खान ने एक वीडियो उन्हें दिखाया जिसमें फैंस से अनिल कपूर की उम्र का राज पूछा गया था. कई फैंस ने कहा कि वह प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं तो कोई ने कहा कि वह सांप का खून पीते हैं. वहीं कुछ फैंस बोले कि वह जवान पैदा हुए थे. इस पर अनिल कपूर का भी बहुत ही मजेदार रिएक्शन देखने को मिला.

इस वीडियो को देख पहले तो अनिल कपूर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह आपके ही लोग हैं. इस पर अरबाज खान ने कहा कि यह एकदम जेनुइन है. इस पर अनिल कपूर ने कहा, 'मुझे जिंदगी में काफी कुछ मिला है, और मैं कैसा दिखता हूं, इससे इसमें बहुत ही मदद मिलती है. हर कोई अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव से गुजरता है लेकिन मैं खुशकिस्मत रहा हूं. दिन में 24 घंटे होते हैं, अगर आप दिन में एक घंटे के लिए भी अपने केयर नहीं कर सकते तो फिर इसके क्या मायने रह जाते हैं.'

यही नहीं, अनिल कपूर से अरबाज खान ने उनकी फैमिली मेंबर्स के कई कमेंट्स दिखाए और उन पर उनकी राय भी मांगी. इस तरह यह वीडियो बहुत ही कमाल का है. अनिल कपूर 'जुग जुग जियो' फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने छोटी बेटी रिया कपूर की की शादी की है.

ये भी पढ़ें :शहनाज गिल की मां से मिले अभिनव शुक्ला ने बयां किया दर्द, बताया कैसी है हालत?

गौरतलब है कि बीते दिनों अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें अपने हॉलीडे के दौरान हाल ही में अभिनेता ने लेजेंड एथलीट उसेन बोल्ट की खास पार्टी में शिरकत की थी. जर्मनी के मुनीच शहर में अनिल कपूर बड़े मजे से पार्टी को एन्जॉय कर रहे थे. वीडियो में किसी बार कैफे का बैकग्राउंड दिखाई दे रहा था. जिसमें अभिनेता के साथ उसेन बोल्ट भी एक अंग्रेजी गाने पर थिरकते नजर आ रहे थे. पार्टी में दोनों की फैमली और फ्रेंड्स शामिल था.

फोटो ( अनिल कपूर के इंस्टाग्राम से)
फोटो ( अनिल कपूर के इंस्टाग्राम से)
Last Updated : Sep 15, 2021, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details