दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रमता जोगी' मुझे 'ताल' की कल्पना में ले जाता हैः अनिल

सुभाष घई की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'ताल' ने बीते कल बॉलीवुड में अपनी रिलीज के 2 दशक पूरे कर लिए हैं. फिल्म के सुपरस्टार 'द झकास' अनिल कपूर ने फिल्म की तारीफ में कही यह बात...

anil

By

Published : Aug 14, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:03 AM IST

मुंबईः 'ताल' ने बॉलीवुड में अपनी रिलीज के 2 दशक पूरे कर लिए हैं, एक्टर अनिल कपूर ने कहा कि गाना 'रमता जोगी' उन्हें फिल्म के 'कभी न भुलाए जाने वाले म्यूजिक और नाटकीय कल्पना' में ले जाते हैं.

सुभाष घई द्वारा डायरेक्टेड, फिल्म 13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड में थे.

पढ़ें- पुण्यतिथि खास: हर गर्दिश में चमकता ये फिल्मी सितारा 'शम्मी कपूर'

द झकास अनिल कपूर ने टवीट किया, "इतने सालों के बाद, 'रमता जोगी' मुझे ताल के कभी न भुला सकने वाले संगीत और कल्पानत्मक दुनिया में ले जाती है.. सुभाष घई. ए. आर. रहमान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय खन्ना. ताल के 20 साल."

'ताल' का 2005 में 'शिकागो फिल्म फेस्टिवल' में प्रीमियर हुआ था, और 45वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के अलावा डांस सेलिब्रेट करते हुए इंडियन सिनेमा सेक्शन में भी ताल थी.
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details