अनिल ने मनाई शादी की 35 वीं सालगिरह, पत्नी को दिया खास संदेश - Sonam Kapoor
अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर की शादी को 35 साल हो गए हैं. शादी की सालगिरह पर अनिल ने पत्नी के लिए खास संदेश लिखा. अनिल और सुनीता के तीन बच्चे हैं : सोनम, रिया और हर्षवर्धन.
मुंबई: मशहूर कलाकार अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के 35 साल पूरे कर लिए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को प्यार भरे लफ्जों के साथ एनिवर्सरी विश की.
अनिल ने ट्वीट किया, 'मेरी जिंदगी में अब तक जो कुछ भी हुआ उसमें तुम सबसे खास हो..साथ में बिताई गई हमारी जिंदगी एक बड़े एडवेंचर के जैसे रहा और मैं इस चीज को नहीं बदलना चाहूंगा.11 साल की डेटिंग और 35 साल की शादी! अपनी जिंदगी के आने वाले 46 साल तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं. शादी की सालगिरह मुबारक, सुनीता कपूर! तुम्हें ढेर सारा प्यार.'