मुंबई: अनिल कपूर और अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 'मुबारकां' को आज 2 साल पूरे हो गए.
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म मुबारकां के 2 साल पूरे होने पर जश्न मनाया.
अनिल ने इसके सेलीब्रेशन की एक झलक देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया.
जश्न में वह 'मुबारकां' के सह-कलाकार इलियाना डी'क्रूज़, निर्देशक अनीस बज्मी और निर्माता मुराद खेतानी के साथ दिख रहे हैं.
वीडियो में अनिल यह बताते हुए दिख रहे हैं कि कैसे वे चारों संयोग से मिले और अपनी फिल्म के दो साल पूरे होने के अवसर पर जश्न मना रहे हैं.
दुर्भाग्य से, फिल्म के सह कलाकार अथिया शेट्टी और अर्जुन वहां नहीं थे.
सेलीब्रेशन के अलावा, निर्देशक ने फिल्म के संभावित सीक्वल के बारे में भी संकेत दिया, जो इस साल या अगले साल 25 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी.
अनिल ने कैप्शन में लिखा, ' इलियाना डी'क्रूज़, अनीस बज्मी और मुराद खेतानी के साथ 'मुबारकां' के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए बहुत खुशी हो रही है.
हमारे इस क्रेजी़ परिवार के अन्य सदस्यों अर्जुन कपूर और अथिया शेट्टी को मेरा ढेर सारा प्यार.