अनिल कपूर ने साझा किया डैनी बॉयल से अपनी मुलाकात का अनुभव - Slumdog Millionaire
अनिल कपूर, डैनी बॉयल की ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में काम कर चुके हैं. साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने इस साल जनवरी में एक दशक पूरा कर लिया है.
![अनिल कपूर ने साझा किया डैनी बॉयल से अपनी मुलाकात का अनुभव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3389339-522-3389339-1558874162887.jpg)
Anil Kapoor
लंदन: भारतीय फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने लंदन में ब्रिटेन के फिल्म निर्माता डैनी बॉयल से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने 'परिवार, दोस्तों और भविष्य' पर बात की.
अनिल कपूर ने डैनी बॉयल संग अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, "डैनी बॉयल से लंदन में मुलाकात हुई। हमने परिवार, दोस्त और भविष्य जैसी कई विषयों पर बात की। उनके साथ बातचीत करना हमेशा ही सुखद होता है।"
अनिल ने लिखा, "डैनी 'यस्टरडे' के लिए शुभकामनाएं, इसे जल्द ही देखने के लिए उत्सुक।"