मुंबईः सोमवार को प्रोड्यूसर बोनी कपूर 64 साल के हो गए और उनके जन्मदिन को खास बनाते हुए उनके भाई अनिल कपूर और संजय कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें बेस्ट विशेज देते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी.
मिस्टर इंडिया एक्टर अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर तीनों भाइयों की पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की जिसमें तीनों भाई-- अनिल, बोनी और संजय-- आराम से सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
अनिल कपूर ने फोटो शेयर करते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे, @boneykapoor.. साथ में बड़े होने से लेकर मुश्किलों को पास करने तक, हमने काफी लंबा सफर किया है और मैं सचमुच लकी हूं कि आप मेरे बड़े भाई और दोस्त हो. परिवार में मैं आपकी बात सबसे ज्यादा मानता हूं.'
अनिल कपूर ने बोनी कपूर को किया बर्थडे विश, खुद को बताया लकी - अनिल कपूर ने बोनी कपूर को किया बर्थडे विश
बॉलीवुड के नामचीन प्रोड्यूसर बोनी कपूर का सोमवार को 64वां जन्मदिन है और इस दिन को और खास बनाते हुए प्रोड्यूसर के भाई अनिल कपूर और संजय कपूर ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया.
![अनिल कपूर ने बोनी कपूर को किया बर्थडे विश, खुद को बताया लकी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5031568-816-5031568-1573480244498.jpg)
anil kapoor and sanjay kapoor wishes boney kapoor on 64th birthday
पढ़ें- बोनी कपूर का 64वां जन्मदिन, बेटी जान्हवी ने खास अंदाज में किया विश
वहीं संजय कपूर ने हाल ही में खिंची गई तस्वीर शेयर करते हुए बोनी कपूर को विश किया.