नई दिल्ली :स्टिंग (Sting) और एंड्रिया बोसेली (Andrea Bocelli) से लेकर ए आर रहमान (AR Rehman) तथा बप्पा बी लाहिड़ी (Bappa B Lahiri) तक देश-विदेश के संगीत जगत के कुछ मशहूर नाम कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ देश की लड़ाई में धनराशि एकत्रित करने के लिए ‘वैक्स.इंडिया.नाऊ’ (Wax.india.Now) नाम के डिजिटल कंसर्ट में एक साथ दिखेंगे.
सात जुलाई को होने वाले इस कंसर्ट में हिंदी फिल्म जगत से अनिल कपूर (Anil Kapoor), शबाना आजमी (Shabana Azmi) तथा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी.
ये भी पढे़ं :सनी लियोन ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- 'वन विद द काउच'