दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर रिलीज : इरफान खान ने स्क्रीन पर किया मजेदार कमबैक - irrfan khan film angrezi medium

इरफान खान की कमबैक फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में के निर्माताओं ने गुरूवार को फिल्म का ट्रेलर ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें इरफान खान अपनी बेटी के लंडन जाने के सपने को पूरा करने के लिए हंसी, खुशी, आंसू, और सपनों के सफर के रोलर कोस्टर पर घूम रहे हैं.

ETVbharat
अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर रिलीज : इरफान खान ने स्क्रीन पर किया मजेदार कमबैक

By

Published : Feb 13, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:07 AM IST

मुंबईः इरफान खान और करीना कपूर स्टारर आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का मजेदार ट्रेलर गुरूवार को सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है.

ट्रेलर में इरफान की कमाल कॉमिक टाइमिंग, अंग्रेजी न आने की दिक्कत और बेटी को लंडन के कॉलेज में पढ़ाने के सपने को पूरा करने के लिए लंडन की यात्रा सब मिलकर ट्रेलर को दमदार बना देते हैं.

फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत स्कूल में राधिका मदान को सम्मानित करने से होती है. इरफान का पहला डायलॉग ही ट्रेलर में फन को शुरू कर देता हैं.

इरफान स्कूल के स्टेज से कहते हैं, 'गुड मॉर्निंग, डियर प्रिंसिपल मैडम, डियर... इनसाइनड आई एम वेरी इमोशनल आउटसाइड आई एम वेरी हैप्पी फॉर माई बिटिया.... बस अतनी अंग्रेजी आवे है मन्ने.'

पढ़ें-खराब सेहत के चलते 'अंग्रेजी मीडियम' का प्रमोशन नहीं करेंगे इरफान खान

फिल्म के ट्रेलर में करीना कपूर की एंट्री लगभग आधे के बाद होती है जब इरफान और दीपक डोबरियाल लंडन पहुंच जाते हैं.

ब्रिटिश कॉप की भूमिका निभा रहीं करीना कपूर के साथ दोनों अभिनेताओं के भी फनी डायलॉग्स हैं.

इरफान की आगामी फिल्म के ट्रेलर का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसा कि बीते दिन एक भावुक सोशल मीडिया मैसेज में इरफान ने कहा, कि फिल्म आपको 'हंसाएगी, रुलाएगी और फिर हंसाएगी', इसका ट्रेलर भी बिलकुल वैसा ही है.

फिल्म में इरफान, राधिका, करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी, कीकू शारदा और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिकाओं में है.

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है जिसे दिनेश विजान ने निर्मित किया है. फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details