मुंबईः इरफान खान स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माताओं ने बताया है कि फिल्म को दिल्ली, केरल और जम्मू और कश्मीर में दोबारा रिलीज किया जाएगा. इन तीनों राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
गुरूवार को दिल्ली में स्कूल, कॉलेज समेत सभी सिनेमाघरों को भी बंद करने का ऐलान किया गया था. उसके तुरंत बाद ही अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी की टीम ने फिल्म को पोस्पोंड करने का फैसला लिया. लेकिन 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माताओं ने देश के बाकी सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की है.
इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने कहा, 'अंग्रेजी मीडियम एक ऐसा सफर रहा है जिसे जिंदगी भर में याद रखूंगा. इसे बनाने में एक चीज जो मैंने सीखी है वह है कि चाहे जितनी भी बाधाएं आएं, अगर हम किसी में अपना दिल और मन लगा देते हैं तो पूरी कायनात हमारे साथ खड़ी होती है. फिल्म अभी इंडिया में रिलीज हुई है और हमें दुबई और बाकी अंतरराष्ट्रीय इलाकों से तारीफें मिल रही हैं.'
पढ़ें- प्रियंका ने 'नमस्ते' को बताया कोरोना से बचने का तरीका