मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. अभिनेता के फैन्स उनकी अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, फिल्म से एक और नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने में करीना कपूर खान, इरफान खान, राधिका मदन, डिंपल कपाड़िया और दीपक डोबरियाल नजर आ रहे हैं.
गाने का टाइटल 'लाडकी' है, जिसे रेखा भारद्वाज ने अपनी आवाज दी और सचिन-जिगर ने म्यूजिक कंपोज किया है.
गाने में सभी सितारे बहुत उदास दिख रहे हैं. करीना बंद कमरे में पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं तो वहीं इरफान अपने और राधिका के बचपन से लेकर अब तक की जर्नी को याद कर रहे हैं.
फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2007 में आए फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर, राधिका मदन, पंकज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल हैं.
फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में न सिर्फ इरफान खान का किरदार जबरदस्त लग रहा है, बल्कि करीना कपूर से लेकर बाकी कलाकार भी अपनी भूमिका में जमते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में कहीं कॉमेडी देखने को मिल रही है तो कहीं एक पिता की भावनाएं और उनकी जिम्मेदारियां नजर आ रही हैं.
पढ़ें : अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर रिलीज : इरफान खान ने स्क्रीन पर किया मजेदार कमबैक
बता दें कि इस फिल्म से इरफान खान करीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. लंबे समय से बीमार रहने के कारण अभिनेता बड़े पर्दे से दूर थे. फिल्म 13 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.
इरफान खान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था. इसके बाद वह इलाज करवाने के लिए लंदन चले गए थे. लंबी बीमारी से लड़ाई करने के बाद इरफान खान ने आखिरकार फिल्म की शूटिंग की और फिल्म रिलीज के लिए भी तैयार है, लेकिन इरफान खान फिल्म का प्रमोशन करने में अभी असमर्थ हैं. फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म हिंदी मीडियम के बाद इरफान खान और दीपक डोबरियाल की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी. 'हिंदी मीडियम' में दोनों को एक साथ काफी पसंद किया गया था.