मुंबईः इरफान खान की अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की रिलीज डेट पोस्टपोन्ड होने की सभी अफवाहों को समाप्त करते हुए फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने कंफर्म किया कि फिल्म ओरिजिनल डेट यानि 13 मार्च को ही रिलीज होगी.
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंटरनेट पर ऐसी खबरें फैल रही थीं कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जाएगा.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विजान से मुलाकात के बाद लिखा, '#अपडेटः निर्माता #दिनेश विजान से बातचीत हुई... #अंग्रेजी मीडियम की रिलीज को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा... फिल्म निर्धारित तारीख 13 मार्च 2020 को ही सिनेमाघरों में आएगी. #कोरोना वायरस #कोविड 19.'
'अंग्रेजी मीडियम' 2017 की हिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है, जिसमें इरफान और सबा कमर लीड रोल्स में थे.
पढ़ें- जान्हवी ने पैपराजी संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक ना खाने की बताई खास वजह