मुंबईः इरफान खान और करीना कपूर खान स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है. पहले 20 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म अब 13 मार्च को सिनेमाघरों में नजर आएगी.
फिल्म में करीना और इरफान के अलावा राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी, कीकू शारदा और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिकाओं में है.
हाल ही में फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया है.
बता दें कि फिल्म निर्माता करण जौहर और दिनेश विजान ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आपस में बदल लिया है.
इसी के तहत 'अंग्रेजी मीडियम' की रिलीज डेट को भी बदला गया है. इसके अलावा फिल्म 'रूही अफजा' की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है. दिनेश विजान की 'रूही अफजा' जो पहले 24 अप्रैल, 2020 में रिलीज होने वाली थी अब उसकी जगह करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना' रिलीज होगी.