हैदराबाद : विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) स्टारर फिल्म 'कमांडो-3' (Commando-3) में नजर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री अंगीरा धर (Angira Dhar) ने डायरेक्टर आनंद तिवारी (Actor and Director Anand Tiwari) से गुपचुप रूप से शादी रचा ली है.
अभिनेत्री आनंद संग 30 अप्रैल, 2021 को परिणय सूत्र में बंध गई थी, लेकिन तकरीबन डेढ़ महीने बाद अभिनेत्री ने अपनी शादी का खुलासा अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को साझा कर किया है.
ये भी पढे़ं : अनुपम खेर ने इंडियन आर्मी के लिए कही ऐसी बात, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
अभिनेत्री ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा कर लिखा कि उन्होंने अप्रैल में 'लव पर स्क्वायर फुट' डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ शादी की. अंगीरा ने शादी समारोह की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आनंद तिवारी ने भी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है.
साझा की गई शादी की इन तस्वीरों में नया जोड़ा बहुत खूबसूरत लग रहा है. शादी पूरे रस्मों-रिवाज से हुई है. अंगीरा के वेडिंग कॉस्ट्यूम की बात करें, तो उन्होंने पारंपरिक वेडिंग लाल साड़ी को चुना. अंगीरा दुल्हन के लिबास में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
तस्वीर में नये जोड़े के चेहरे पर हंसी भी खूब फब रही है. अंगीरा ने शादी की तस्वीर साझा कर लिखा, 'अंगद और मैंने 30 अप्रैल 2021 को हमारे परिवारजनों, करीबी दोस्तों और गवाह के तौर पर ईश्वर की उपस्थिति में अपनी दोस्ती को शादी में बदल दिया.'
इससे पहले फिल्म 'विक्की डॉनर' की अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया था.